कटिहार, दिसम्बर 16 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र प्राणपुर थानाक्षेत्र के एनएच 31सड़क कटिहार-प्राणपुर के बीच मरोचा चौक के समीप सोमवार की सुबह छह बजे बस्तौल चौक पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि ट्रक के पलटने से सड़क किनारे लखन मंडल के पान की गुमटी एवं दीपक कुमार का मवेशी गोहाल में पांच बकरी दब कर मर गई एवं तीन साइकिल क्षतिग्रस्त हो गया। स्थानीय लोगों ने आक्रोशित होकर दो घंटे सड़क जाम किया। प्राणपुर थाने की पुलिस के आने के बाद से मामले को शांत कराकर जाम हटवाया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह छह बजे कटिहार-प्राणपुर के बीच मरोचा चौक के समीप तेज रफ्तार से आ रही गिट्टी से लदी ट्रक एवं आगे जा रही डीजे वाली वाहन को जोरदार ठोकर मार दिया। ठोकर लगते ही गाड़ी पर सवार डीजे बजाने वाला शेखर कुमार ऋषि साकिन पांकी मुसहरी टोला की घटनास...