कटिहार, दिसम्बर 30 -- प्राणपुर, संवाद सूत्र बस्तौल-सोनौली आरईओ सड़क में फूटानी चौक के पास बड़ी वाहन की ठोकर से बाइक सवार दो व्यक्ति अनियंत्रित होकर पेड़ (गाछ) से जा टकराया। जिसमें बाइक में पीछे बैठा हुआ शिवम कुमार (17) साकिन बुधेली की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि बाइक चला रहा चचेरा भाई संदीप कुमार (25) साकिन बुधेली बुरी तरह जख्मी हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर अस्पताल पहुंचाया। वहां से घायल संदीप को सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया। कटिहार सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना रविवार की शाम सात बजे की है। प्राणपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार महतो ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है।आगे की कार्रवाई की...