देवघर, जनवरी 28 -- मधुपुर प्रतिनिधि बुढ़ई थाना क्षेत्र के अड़रिया पहाड़ी गांव के निकट मधुपुर-गिरिडीह एनएच- 114 पर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना पर बुढ़ई थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से घायल को इलाज के लिए पुलिस ने देवघर सदर अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान सुग्गापहाड़ी गांव निवासी 20 वर्षीय रमजान अंसारी के रूप में की गयी है। जबकि घायल युवक की पहचान उमर अंसारी के रूप में हुई है। पुलिस ने मृतक ने शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम कराया। उसके बाद परिजनों को शव सौंप दिया। इधर मृतक युवक के पिता अब्दुल अंसारी ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। पुलिस को बताया कि उसका बेटा रमजान अंसारी चचेरे भाई उमर अंसारी को लेकर ...