श्रावस्ती, सितम्बर 13 -- श्रावस्ती, संवाददाता। सड़क हादसे में महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना में घायल महिला समेत दो को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के लक्ष्मनपुर सेमरी मार्ग पर गोलउतपुर गांव के पास शुक्रवार शाम को दो बाइकों में टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बलरामपुर जनपद के थाना ललिया क्षेत्र स्थित करमैती परसा निवासी जिलेदार (35) पुत्र अब्बास अपनी रिस्तेदार फातिमा (55) पत्नी करिया को बाइक से उसके घर भिनगा क्षेत्र के अकबरपुर गांव छोड़ने आ रहा था। इस दौरान भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ही बासकुड़ी गांव निवासी यादव (35) बाइक से सेमरी से वापस घर ल...