श्रावस्ती, अप्रैल 24 -- हादसा -दो अलग अलग थाना क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना -घर से पैदल निकले व्यक्ति को वाहन ने रौंदा गिरंटबाजार, गिलौला, संवाददाता। आखिरी बस से आ रही पत्नी को रिसीव करने गए व्यक्ति को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। वहीं सवारी लेकर जा रहा ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें तीन लोग गंभीररूप से घायल हो गए। हरदत्तनगर गिरन्ट थाना क्षेत्र के रानीसीर गांव निवासी नफीस (46) पुत्र तैय्यब की पत्नी बुधवार देर रात में बहराइच से बस से घर आ रही थी। गांव के पास पहुंची पत्नी ने पति नफीस को फोन कर रिसीव करने के लिए बुलाया। इस पर वह पत्नी को रिसीव करने सड़क पर पहुंचा और पत्नी का झोला लेकर वापस घर चल दिया। इस दौरान गांव के पास ही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। जिसमें नफीस गंभीररूप ...