कन्नौज, अगस्त 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। जीटी रोड हाइवे पर मानीमऊ के पास हुए सडक़ हादसे में डाक कांवड़ लेकर आ रहे एक कांवड़िए की मौत हो गई, जबकि उसके दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। पोस्टमार्टम के बाद शव जब गांव पहुंचा, तो परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी, बच्चों और अन्य परिजनों में चीखपुकार मच गई। कोतवाली क्षेत्र के भरौली सिरखनेपुर के मजरा भुलभुलियापुर गांव निवासी विपिन यादव (29) पुत्र रामसनेही अपने अन्य साथियों के साथ कानपुर देहात के खेरेश्वरन गंगा तट पर डाक कांवर लेकर वापस लौट रहा था। जब वह जीटी रोड हाइवे पर मानीमऊ के पास पहुंचा, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसके बाइक में टक्कर मार दी, जिससे विपिन यादव व प्रदीप पुत्र रामनारायन, विनय पुत्र विक्रम सिंह घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने व...