पूर्णिया, जुलाई 18 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। पूर्णिया-टीकापट्टी एसएच-65 पर बुधवार की देर रात लगभग 11 बजे श्रीराम धर्मकांटा के करीब कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार उप सरपंच की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक राजेश कुमार (45 वर्ष) बीकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराहा पंचायत के खुटघाट के निवासी गणपति मंडल के पुत्र थे। वह पटराहा पंचायत के उप सरपंच थे। परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम राजेश कुमार अपने जीजा को उनके घर सुपौली पंचायत के पारसमणि गांव पहुंचाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और राजेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की जानकारी पाकर भवानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। पुलिस ...