बागपत, अक्टूबर 27 -- दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर मवीकलां गांव के चौधरी ढाबे के पास कार की टक्कर से बाइक सवार काठा गांव निवासी इलेक्ट्रिशियन और उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल इलेक्ट्रिशियन की मेरठ के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई, जबकि उसके साथियों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। युवक की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। काठा गांव निवासी इलेक्ट्रिशियन विकास शनिवार शाम अपने साथी संदीप और मवीकलां गांव निवासी सुमित के साथ काम करने के लिए बाइक से खेकड़ा जा रहे थे। दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाइवे पर खेकड़ा के चौधरी ढाबे के समीप सामने से गलत दिशा में आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पता...