भागलपुर, अप्रैल 18 -- नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर बस स्टैंड चौक पर इंदिरा आवास की सहायक सड़क हादसे में घायल हो गई। गुरुवार की दोपहर प्रखंड कार्यालय से भवानीपुर पंचायत के लिए निकली इंदिरा आवास सहायक आशादेवी सड़क हादसे में घायल हो गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि घटना में महिला का सिर फट गया है। गंभीर चोटें आयीं है। सूचना मिलते ही सहकर्मी बुटेश कुमार, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, सुनीता कुमारी समेत अन्य लोग हॉस्पीटल पहुंचे और उनका हाल जाना। घायल महिला नाथनगर टमटम चौक निवासी प्रह्लाद प्रसाद यादव की पत्नी आशादेवी है। वह पंचायत क्षेत्र के किसी व्यक्ति के साथ बाइक पर सवार होकर भवानीपुर पंचायत जा रही थी। उसे मायागंज रेफर कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...