हजारीबाग, दिसम्बर 13 -- बरकट्ठा, प्रतिनिधि। बरकट्ठाडीह निवासी सूरज यादव (20) पिता जगदीश यादव की सड़क हादसे में मौत के बाद परिजन और पड़ोस के लोग सदमे में है। परिजनों के चीत्कार और दहाड़ से मौजूद लोंगो की आंखे नम हो गई। लोगों के मुताबिक मृतक अपने दोस्त सतीश कुमार पिता रामेश्वर यादव के साथ मोटरसाइकिल से गुरुवार शाम में बरकट्ठा से अपने रिश्तेदार के यहां हजारीबाग जाने के क्रम में लुंदरु, इचाक के पास बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटना के शिकार हो गए। हादसे में सूरज और उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। वहीं घायलों को हजारीबाग अस्पताल ले जाने के क्रम में सूरज यादव ने रास्ते में दम तोड दिया। बताया जाता है कि मृतक 2 उच्च विद्यालय बरकट्ठा के इंटर का छात्र था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...