मुजफ्फर नगर, जून 21 -- दिल्ली-देहरादून हाइवे पर बरला गांव के पास तेज गति कार संतुलन बिगड़ने से सड़क किनारे खाई में जा गिरी, जिसमें सवार पांच दोस्त घायल हो गए। सभी दोस्त कार से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां चिकित्कों ने कार सवार इंजीनियरिंग के छात्र रितेश पाल को मृत घोषित कर दिया जबकि चार अन्य घायलों को मेरठ रैफर कर दिया गया । लखनऊ के थाना बीबीडी अमन होम कालोनी निवासी 23 वर्षीय रितेश पाल पुत्र राज विजयपाल नोएडा में स्थित इंजीनियरिंग कालेज का बीटेक का छात्र था। उसके साथ चेतन पुत्र देवेंद्र निवासी हाथरस, दीपक मिश्रा व करण मिश्रा पुत्रगण प्रभुकान्त मिश्रा व कुनाल प्रकाश पुत्र ओमप्रकाश निवासी गण नोएडा भी बीटेक के ही छात्र है। शनिवार सुबह को पांचों दोस्त अपनी बलानो कार से हरिद्वार घूमने जा रहे थे। सुबह सात ब...