हरिद्वार, फरवरी 2 -- सड़क दुर्घटना में टिहरी गढ़वाल के युवक की मौत के मामले में शहर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए आरोपी वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई शिकायत में ग्राम बसेली, पट्टी रैंका थाना लंबगांव टिहरी गढ़वाल निवासी मनीष थपलियाल ने बताया कि उसका भाई रमेश थपलियाल शुक्रवार की देर शाम सप्तऋषि चुंगी के पास हाईवे पार कर रहा था। इसी बीच तेज रफ्तार कार ने आकर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्स ऋषिकेश ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल कुंदन सिंह राणा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरे चेक करते हुए आरोपी वाहन चालक को चिह्नित किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...