प्रयागराज, जून 26 -- नैनी(प्रयागराज), हिन्दुस्तान संवाद। नैनी कोतवाली क्षेत्र के लेप्रोसी मिशन चौराहे पर गुरुवार भोर में एक टैंकर की चपेट में आकर एक आईपीएस अफसर के चाचा और दादी की मौत हो गई। मृतक मानिकपुर चित्रकूट में प्राइमरी विद्यालय में शिक्षक थे और गुरुवार भोर में अपनी बुजुर्ग मां का इलाज कराने के लिए लखनऊ की ट्रेन पकड़ने जा रहे थे। पुलिस ने मौके से सीमेंट के टैंकर को कब्जे में ले लिया है। मूलतः त्योथर, रीवा के रहने वाले 50 वर्षीय कृष्ण बिहारी मिश्रा मानिकपुर, चित्रकूट में प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे। कृष्ण बिहारी का मकान नैनी की एडीए कॉलोनी में है और वह परिवार के साथ यहीं रहते थे। रोजाना वह नैनी से ही मानिकपुर आते-जाते थे। परिजनों ने बताया कि कृष्ण बिहारी के भतीजे मयंक मिश्रा आईपीएस अफसर हैं और छत्तीसगढ़ में तैनात हैं। कृष्ण बिहारी ...