गंगापार, नवम्बर 26 -- करछना थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में रायपुर छत्तीसगढ़ में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मौत हो गई। रिश्तेदारी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रही महिला चलती बाइक से गिर पड़ी, जिससे उसे सिर में गंभीर चोटें आईं और इलाज के दौरान मौत हो गई। करछना थाना क्षेत्र स्थित नहर कोठी के पास बुधवार सुबह एक दुर्घटना में आंगनबाड़ी कार्यकत्री रेखा शुक्ला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के चकदाउदनगर निवासी रेखा शुक्ला पत्नी राजेंद्र शुक्ला रायपुर छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी में कार्यरत थीं, जबकि उनके पति प्राइवेट कंपनी में वाहन चलाने का कार्य करते हैं। वह कुलमई गांव में रिश्तेदारी के वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर से प्रयागराज पहुंची थीं। छिवकी रेलवे स्टेशन पर उनके ...