रुद्रपुर, जुलाई 10 -- खटीमा। अभिसूचना इकाई के एसआई की बाइक को एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। उन्हें खटीमा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खटीमा निवासी साबिर अली बनबसा में अभिसूचना इकाई में एसआई हैं। गुरुवार देर शाम ड्यूटी के बाद वह बाइक से घर लौट रहे थे। पीछे से एक अन्य बाइक सवार ने उनकी बाइक में जबरदस्त टक्कर मार दी। इसमें एसआई की बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। एम्बुलेंस से उन्हें एक निजी अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। दूसरी बाइक पर सवार तीन लोग भी चोटिल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए टनकपुर में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...