रुडकी, मई 2 -- तीन दिन पहले महाड़ी चौक के पास सड़क पार कर रहें एक फैक्ट्री के चौकीदार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। हादसे में 50 वर्षीय अर्जुन निवासी कुआखेड़ा थाना लक्सर गंभीर रूप से घायल हो गया था बाद में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में मृतक के बेटे रितिक शर्मा, निवासी कुआंखेड़ा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वरिष्ठ उप निरीक्षक धर्मेंद्र राठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों आदि के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...