दुमका, फरवरी 21 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के कुंजबोना पंचायत अंतर्गत कुसुमडीह गांव के एक 52 वर्षीय व्यक्ति की मौत सड़क हादसे में हो गई। उनका पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को पैतृक गांव कुसुमडीह लाया गया। जिसके बाद हिंदू रीति रिवाज के तहत शव का अंतिम संस्कार किया गया। ग्रामीणों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार 52 वर्षीय भगतलाल भंडारी देवघर जिले सारठ से विगत रात को घर अपने संबंधी में लगने वाले साड़ू के एक बेटे के साथ मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। पालोजोरी के बंसहा गांव के मोड़ के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आकर दोनों दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे। आनन फानन में उसे पालाजोरी अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने भगतलाल भंडारी को मृत घोषित कर दिया। घटना में बाइक सवार दूसरे युवक जख्मी है। जिसके बाद उनके शव को मसलिया थाना की पुलिस को...