देवघर, मई 22 -- देवघर, प्रतिनिधि। देवीपुर एम्स में बुधवार अहले सुबह इलाज के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई । इसके बाद परिजनों ने देवीपुर थाना प्रभारी को बयान देकर बइक चालक व सवार पर जानबूझकर बाइक से धक्का मारने का आरोप लगायी है। यह आरोप मृतक की पत्नी द्वारा लगाए गए हैं। जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती राज्य बिहार के भागलपुर जिला अंतर्गत पीरपैंती थाना क्षेत्र निवासी 51 वर्षीय विनोद यादव की मौत बुधवार को एम्स देवीपुर में इलाज के दौरान हो गई। एम्स प्रबंधन द्वारा घटना की सूचना देवीपुर थाना प्रभारी संदीप कृष्णा को दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को जब्त कर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। विनोद यादव की पत्नी परमिला देवी ने बताया कि यह घटना 11 मई की है। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके पति उस ...