औरंगाबाद, जुलाई 10 -- औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र में बाइपास के समीप देव हॉस्पीटल के पास सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की इलाज के क्रम में मौत हो गई। मृतक की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के बनियां पंचायत के तिवारी बिगहा निवासी अधिवक्ता सत्येंद्र तिवारी के इकलौते पुत्र, 26 वर्षीय गौरव कुमार तिवारी के रूप में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को गौरव बाइक सर्विसिंग के लिए औरंगाबाद आया था। औरंगाबाद के देव अस्पताल के पास सड़क पार करते समय एक ट्रेलर पर लदा प्लेट गिरने से गौरव उसकी चपेट में आ गया। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल, औरंगाबाद में भर्ती किया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे लेकर जमुहार स्थित नारायणा मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी और रात में उसकी मौत हो गई। हम पार्टी के नेता हर...