मुरादाबाद, नवम्बर 19 -- बाइक से खाद लेकर लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गंभीर हालत में किसान को भर्ती कराया गया,जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूरज पाल पुत्र रघुनाथ निवासी ग्राम प्रतापपुर, पोस्ट- नन्हूवाला, को हल्दुआ उत्तराखण्ड से अपने खेत के लिये खाद लेकर घर वापस आ रहे थे, शाम पांच बजे पीलकपुर गुमानी पहुंचे तभी सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने किसान को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे किसान गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्हें एम्बुलेंस से तेजस अस्पताल, इसके बाद सहौता अस्पताल काशीपुर और मुरादाबाद के जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। किसान के पुत्र संजीव कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...