रुद्रपुर, अगस्त 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से एक युवक घायल हो गया। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, कार्तिक राय पुत्र मनोहर राय निवासी शिवपुर खानपुर थाना दिनेशपुर ने तहरीर में बताया कि 9 अगस्त की रात उनका बेटा धीरज राय सिडकुल से काम करके अपनी स्कूटी से घर वापस आ रहा था। दानपुर मेडिकल के आसपास पीछे से तेज रफ्तार एक अज्ञात वाहन ने बेटे की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। हालत गंभीर होने पर किच्छा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिता के मुताबिक, उनके बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पिता की तहरीर के आधार पर अज्ञात वाहन पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...