मेरठ, जनवरी 15 -- सड़क हादसों में मौत के आंकड़े शून्य तक लाने के लक्ष्य को लेकर बुधवार को पुलिस लाइन स्थित एसपी ट्रैफिक कार्यालय पर समीक्षा बैठक हुई। इसमें उत्तर प्रदेश के डीआईजी ट्रैफिक अरविंद कुमार मौर्य ने ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों, थाना स्तर पर गठित विशेष टीमों, पीडब्ल्यूडी और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के साथ जीरो फैटलिटी डिस्ट्रिक्ट योजना की प्रगति और जमीनी चुनौतियों की गहन समीक्षा की। बैठक में डीआईजी ट्रैफिक ने निर्देश दिए कि किसी भी सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना स्तर की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे। दुर्घटना के वास्तविक कारण तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग, नशे में वाहन चलाना, सड़क की खराब स्थिति, संकेतक या लाइटिंग की कमी की वैज्ञानिक तरीके से पहचान कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि केवल रिपोर्टिंग नहीं, बल...