नई दिल्ली, मई 11 -- 2019 में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले युवक कुनाल गोडबोले के परिवार को आखिरकार इंसाफ मिला है। मोटर एक्सीडेंट क्लेम्स ट्राइब्यूनल (MACT) ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाते हुए पीड़ित परिवार को 37.6 लाख का मुआवजा देने का आदेश दिया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- हाथों-हाथ बिकने वाली इस मारुति कार पर आया Rs.50000 का डिस्काकउंट, कीमत Rs.6.49 लाखहादसा कैसे हुआ? यह दुखद घटना 24 मार्च 2019 को हुई थी, जब कुनाल गोडबोले अपने स्कूटर से ऑफिस जा रहे थे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुनाल को गंभीर सिर की चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।किसे जिम्मेदार ठहराया गया? ट्राइब्यूनल के चेयरमैन एस.बी. अग्रवाल ने कहा कि पुलि...