कानपुर, दिसम्बर 21 -- स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित घोष ने सड़क हादसों में तुरंत एंबुलेंस उपलब्ध कराने पर जोर दिया। कहाकि जितनी जल्दी एंबुलेंस मिलेगी, उतनी ही जल्दी घायल को इलाज मिलेगा। एक-एक पल घायल की जिंदगी बचाने के लिए अहम है। उन्होंने ट्रामा सेंटर की सुविधाओं को और बेहतर करने व चुस्त बनाने का निर्देश दिया। रविवार को स्वास्थ्य विभाग व चिकित्सा शिक्षा के अधिकारियों से ऑनलाइन बैठक में उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भी घायलों को बेहतर इलाज देने की चौकस व्यवस्था होनी चाहिए। संबंधित अफसरों का दायित्व बनता है कि कहीं कोई कमी न रहे। वरिष्ठ अधिकारी भी समय-समय पर इसकी मॉनटरिंग करके खामियों को दूर कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...