अयोध्या, दिसम्बर 21 -- अयोध्या, संवाददाता। कोहरे में सड़क हादसे पर अंकुश के लिए संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) ऋतु सिंह की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन कार्यालय में बस आपरेटरों एवं वाहन चालकों की बैठक हुई। इसमें आरटीओ ने शीत ऋतु में बरती जा रही सावधानियों के बारे में जानकारी दी और अनफिट वाहनों का संचालन न करने की हिदायत दी तथा सड़क सुरक्षा नियमों के पालन का पाठ पढ़ाया। बैठक में आरटीओ ने बताया कि वाहन को संचालित करने से पूर्व वाहन के ब्रेक, क्लच, हेडलाइट, वाइपर की जांच कर लें। उन्होंने बताया कि कोहरे में दृश्यता कम होने पर गति सीमा पर नियंत्रण रखें व तीव्र गति से वाहन न चलाएं। दृश्यता शून्य होने की स्थिति में अपने वाहन को सुरक्षित स्थान पर रोक कर रखें। कोहरे की स्थिति में लेन परिवर्तन न करें। कम दृश्यता होने पर आगे चल रहे वाहन का दूरी वा...