अयोध्या, जुलाई 1 -- अयोध्या, संवाददाता। सड़क हादसे पर अंकुश के लिए यातायात पुलिस ने नियमों का उल्लंघन कर फर्राटा भरने वाले वाहनों पर कार्रवाई तेज कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने दुर्घटना बाहुल्य स्थान पर चेकिंग अभियान चलाया और चार दिन में 500 वाहनों पर कार्रवाई की। वहीं ओवरस्पीड में इंटरसेप्टर से 35 वाहनों पर कार्रवाई की गई है। नेशनल हाइवे व अन्य मार्गों पर दुर्घटना पर रोकथाम के लिए यातायात पुलिस ने रफ्तार पकड़ ली है। यातायात निरीक्षक विवेक कुमार मौर्य के नेतृत्व में पिछले चार दिन में 500 वाहनों पर कार्रवाई की है। यातायात पुलिस ने अभियान के तहत लगातार पांच दिन हाइवे स्थित ब्लैक स्पाट सहादतगंज, मुमताजनगर, लखौरी, अरकुना, रायबरेली हाइवे स्थित मऊ शिवाला, प्रयागराज मार्ग स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र मसौधा व अनन्य दुर्घटना बहुल स्थान पर वाहनों की चेकि...