औरंगाबाद, जुलाई 12 -- कुटुंबा थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा-नवीनगर रोड में तमसी मोड़ के समीप शनिवार को एक सड़क हादसे में एचएससी चौखड़ा की नर्स अर्चना कुमारी और ऑटो चालक सरोज पासवान गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अंबा से कुटुंबा की ओर जा रहा ऑटो अनियंत्रित होकर खड़ी बस से जा टकराया। जानकारी के अनुसार, ऑटो चालक सरोज पासवान माली थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का निवासी है। वह एक हाथ से स्टेयरिंग पकड़कर वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ। दोनों घायलों को तत्काल कुटुंबा रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल, औरंगाबाद रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्...