सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- शिवहर। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी शंकर महतो (35वर्ष) की मौत से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह सरोजा सीताराम सदर अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा एवं तोड़फोड़ की। अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ दुर्व्यवहार की। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। परिजनो एवं आक्रोशित लोगों का कहना था कि दुर्घटना में जख्मी शंकर महतो को तत्काल इलाज के लिए गुरुवार की रात सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन चिकित्सकों एवं कर्मियों ने तत्काल बेहतर ढंग से इलाज किए बिना उसे रेफर कर दिया जिससे रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। हंगामा की सूचना मिलने पर सदर थाने की पुलिस दरोगा रामायण कुमार के नेतृत्व में पहुंचकर लोगों को समझा ब...