मुजफ्फरपुर, मई 18 -- पारू। गरीबा गांव के विश्वकर्मा चौक पर शनिवार की रात हादसे के शिकार युवक की पहचान हो गई। वह रामपुरकेशो मलाही निवासी स्व. अकलु पासवान का पुत्र विकास पासवान (29) था। दारोगा वीरबहादुर सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि 18 मई 2022 को विकास पासवान की आनंदपुर खरौनी निवासी जगमोहन पासवान की पुत्री रूपा कुमारी से शादी हुई थी। विकास के रिश्तेदार गौरा निवासी रामपुकार पासवान ने बताया कि विकास पटना में अलमारी बनाने वाली फैक्ट्री में मजदूरी करता था। शनिवार की रात साला अवधेश पासवान को पटना से आंनदपुर खरौनी गांव पहुंचा कर घर लौट रहा था। ग्रामीण शिवबालक पासवान ने बताया कि विकास दो भाई और एक बहन में बड़ा था। उसे एक 14 माह की बच्ची है। मां आशा देवी और पत्नी समेत परिजनों का रो-रो ...