मुजफ्फरपुर, जनवरी 12 -- गायघाट, एक संवाददाता। हैदराबाद के शमशाबाद इलाके में आठ जनवरी की रात सड़क हादसे के शिकार तीन मजदूरों का शव सोमवार की शाम सुस्ता टोक गांव पहुंचा। मृतकों में बेनीबाद थाने के सुस्ता निवासी जयपाल सहनी के 30 वर्षीय पुत्र बीरू कुमार, मुशहरी थाने के रजवाड़ा निवासी राजू भगत के 19 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार तथा औराई थाने के पानापुर निवासी शिवजी राय के 26 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार शामिल है। सुस्ता निवासी मंजीत राय हैदराबाद में टाइल्स कंपनी में ठेकेदारी करते हैं। उसी के पास तीनों मजदूर काम करते थे। सभी मजदूर कंपनी की गाड़ी से टाइल्स पहुंचाने जा रहे थे। इसी दौरान सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गई। परिजनों ने ठेकेदार के घर पर शव रखकर हंगामा किया। मोबाइल बंद कर लिया है। ठेकेदार के घर शव लाकर हंगामा किया गया। बेनीबाद थाना प्रभारी सपना...