बस्ती, दिसम्बर 17 -- बस्ती, निज संवाददाता। बस्ती जिले के कोतवाली क्षेत्र में बड़ेवन-हर्दिया मार्ग पर सोमवार की देर प्राइवेट बस और ट्रक की भीषण भिड़ंत में मृत चारों लोगों की पहचान हो गई है। इनमें से तीन बस्ती और एक इटावा जिले का रहने वाला था। जिला अस्पताल में भर्ती 20 घायलों में से 15 को मंगलवार को डिस्चार्ज कर दिया गया, दो भर्ती हैं। वहीं गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर रेफर किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख और घायलों के लिए 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद की घोषणा की है। पुलिस के अनुसार सोमवार को रघुनंदन निवासी पाकड़डांड थाना लालगंज बस्ती की बस लेकर चालक संदीप पांडेय निवासी रुधौली, थाना रुधौली, बस्ती जनपद संतकबीरनगर के मीरगंज सालेपुर गया था। वहां ...