कन्नौज, नवम्बर 9 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। जीटी रोड पर पिछले दिनों हुए सड़क हादसे के मामले में कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की है। ग्राम लखियामऊ निवासी सोमवती ने एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसके पति रमाकान्त को 20 अक्तूबर को जीटी रोड पाण्डेयपुर्वा की पुलिया के समीप अज्ञात चौपहिया वाहन ने टक्कर मार दी थी। घायल पति को जसोदा चौकी पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल कन्नौज भेजा था। और गम्भीर हालत होने पर मेडिकल कालेज तिर्वा रिफर किया गया। इसके बाद कानपुर रेफर किया गया। पति के पैर के पंजा की उगली कट गयी हैं। और उनका इलाज चल रहा है। घटना की सीसीटीवी फुटेज निकाल कर दुर्घटना करने वाले वाहन को चिन्हित किया जा सकता है। कोतवाली पुलिस ने एसपी के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। एक अन्य मामल...