रुद्रपुर, नवम्बर 26 -- रुद्रपुर। पीएससी पेट्रोल पंप के पास 18 नवंबर को हुए सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत और कार सवार परिवार घायल हुआ था। घायल की पर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। बसुंधरा गार्डन कॉलोनी निवासी शिवलोक सिंह निवासी ने बताया 18 नवंबर की रात अपनी पत्नी रोहिणी, बेटी ओजस्वी और बेटी रियांश के साथ अपनी कार कही जा रहे थे। पीएससी पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक ने उनकी कार और एक साइकिल चालक हरीश कुमार पुत्र राम बिहारी निवासी मिलक रामपुर को टक्कर मार दी। हादसे में हरीश की मौत हो गई। जबकि वह और उनका परिवार गंभीर रुप से घायल हो गए। थाना प्रभारी मोहन पांडे ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...