रुद्रपुर, नवम्बर 19 -- रुद्रपुर। सड़क हादसे में घायल हुई महिला के बेटे की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, शिवांग टम्टा निवासी जयनगर रूद्राग्रीन कॉलोनी दिनेशपुर रोड ने बताया कि 13 नंबवर को उनकी माता आशा टम्टा काशीपुर हाईवे पर दानपुर क्षेत्र के पाइन वुड विलास कि तरफ पैदल रोड क्रास कर रही थी। तभी रुद्रपुर से काशीपुर कि ओर तेज रफ्तार से आ रही कार के चालक जय भट्ट ने उनकी माता को टक्कर मार दी। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार चालाक की तालाश तेज कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...