लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- नेशनल हाइवे 730पर भल्लिया बुजुर्ग मोड़ के पास शुक्रवार रात एक सड़क दुर्घटना के बाद मारपीट की गंभीर घटना सामने आई है। हादसे में घायल युवक को लखनऊ रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बैकुंठा निवासी शिवम कुमार पुत्र सर्वजीत सिंह शुक्रवार रात करीब 8 बजे अपनी बाइक से गोला से घर लौट रहे थे। तभी भल्लिया निवासी बाइक से जा रहे एक व्यक्ति ने अचानक सड़क पर बाइक मोड़ दी। इससे बाइक साइकिल से टकरा गई और शिवम सड़क पर गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के बाद साइकिल सवार व्यक्ति ने फोन कर कुछ लोगों को मौके पर बुला लिया। पहुंचे लोगों ने घायल शिवम की लात-घूंसों से पिटाई कर दी, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं और मुंह से खून की उल्टियां होने लगीं। ग्रामीणों की मदद से शिवम को सीएच...