गुमला, अप्रैल 25 -- गुमला प्रतिनिधि सिसई थाना क्षेत्र के नागफेनी के समीप गुरूवार अपराह्न पिकअप और बाइक की भिड़ंत में पूसो के पहामू निवासी 40 वर्षीय दिलीप साहु की मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद पिकअप वाहन के चालक 45 वर्षीय इलियास खान ने गुमला थाना पहुंच कर सरेंडर कर दिया था। थाना परिसर में ही अचानक उसकी तबियत बिगड़ गई, और उसे सदर अस्पताल गुमला ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक चालक इलियास खानगुजरात के बड़ौदरा का रहने वाला था। कयास लगाए जा रहे हैं कि सड़क हादसे का सदमा उसकी तबियत पर भारी पड़ा और हार्ट अटैक के कारण उसकी जान चली गई। एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव ने कहा कि चालक संभवत हादसे के बाद काफी घबराया हुआ था। जिससे उसे हार्ट अटैक आने के कारण उसकी मौत हो गई। उसके परिजनों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों के गुम...