औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- गोह थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 120 पर पूंदौल गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर हंगामा कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिकअप वैन का चालक हादसे के बाद गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक के परिजन सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजे की भी मांग कर रहे थे। थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस पर आरोप निराधार हैं। पिकअप वैन को जब्त कर लिया गया है। आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है। सीओ संजय कुमार ने कहा कि घटना की उन्हें जानकारी है। पीड़ित परिवार को नियम के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...