बिहारशरीफ, मई 19 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के सिरियावां गांव में रविवार को हुए सड़क हादसे में तीन लड़के घायल हो थे। इलाज के दौरान सिरियावां निवासी रामानुज रविदास के बेटे दीपक कुमार उर्फ मेघन की मौत हो गई। सोमवार को भाकपा माले के नेताओं ने मृतक और घायल लड़कों के परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी। अंचल सचिव प्रमोद यादव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ है। उन्होंने सरकार से मृतक के आश्रितों को मुआवजा और घायलों के लिए उचित इलाज की मांग की। मौके पर जिला सचिव सुरेंद्र राम, उमेश पासवान, प्रमोद यादव, दिनेश दास, सुरेंद्र दास, कपिल रविदास, आजाद, बिरेश रविदास आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...