आगरा, सितम्बर 9 -- थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव नगला सीडर के समीप बीती सात सितंबर को बाइक सवार युवक ने साइकिल सवार को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। जहां उपचार के दौरान घायल ने दम तोड़ दिया है। गांव नगला सीडर निवासी सूरजपाल (60) खेत से कार्य करने के बाद साईकिल द्वारा वापस घर जा रहे थे। तभी गांव के बंबा के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया था। जहां उपचार के दौरान सोमवार की शाम को सूरजपाल ने दम तोड़ दिया। उनकी मौत से परिवार में परिजनों का रो-रोक बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मामले में बाइक सवार युवक के खिलाफ थाना अमांपुर में एफआईआर द...