मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एक सप्ताह पहले सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने पटना में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस संबंध में मृतक मो. मुस्तफा (48) के पुत्र मो. राजा के फर्द बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। इससे पहले 12 जून को पीएमसीएच में पटना पुलिस ने उसका बयान दर्ज कर नगर थाने को भेजा था। बता दें कि 10 जून की शाम करीब साढ़े सात बजे मो. मुस्तफा बाइक से पुरानी गुदरी भट्टी चौक स्थित घर से पक्की सराय चौक पर जा रहे था। तभी पक्की सराय चौक के पास एक अज्ञात बाइक ने उसे टक्कर दी थी। वह बाइक सवार भाग निकला था। घायल मो. मुस्तफा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। दो दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अज्ञात बाइक सव...