लखनऊ, अप्रैल 28 -- सड़क हादसों में जख्मी होने वाले लोगों को चंद मिनटों में एंबुलेंस मिल सकेगी। सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत शहर में एंबुलेंस के लिए सीएमओ ने स्वास्थ्य मुख्यालय में पत्राचार किया है। सीएमओ ने पांच एंबुलेंस की मांग की है। सड़क हादसों में जख्मी होने वाले लोगों के लिए गोल्डन ऑवर (शुरुआती इलाज के पहले घंटे) बहुत जरूरी होते हैं। शहर में होने वाले हादसों में ज्यादातर में एंबुलेंस के देर से मिलना भी इलाज में देरी की एक वजह रहती है। मुख्यमंत्री भी गोल्डन ऑवर को लेकर शासन प्रशासन स्तर पर घायलों को जल्द अस्पताल पहुंचाने के लिए सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दे चुके हैं। ऐसे में शहर में सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के तहत घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में एंबुलेंस की जरुरत है। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य...