आगरा, नवम्बर 28 -- यातायात माह के अंतर्गत शुक्रवार को यातायात पुलिस ने शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्हें राहवीर योजना की जानकारी दी गई। वहीं यातायात नियमों के उल्लंघन पर 140 वाहनों के चालान काटे हैं। एक वाहन सीज किया है। सीओ यातायात अमित कुमार के नेतृत्व में यातायात प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने शहर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं को पंपलेट बांटकर उन्हें यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। साथ ही उन्हें राहवीर योजना की जानकारी दी गई। उन्हें बताया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने में मदद करने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपये प्रोत्साहन राशि मिलने का प्राविधान है। इसके बाद यातायात प्रभारी ने शहर के बिलराम गेट चौराहे, रोडवेज बस स्टैंड, नदरई तिराहा, कासगंज-अतरौली...