रामगढ़, जुलाई 14 -- रामगढ़। एक प्रतिनिधि। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी और श्री दिगंबर जैन समाज के पूर्व पदाधिकारी विनोद जैन का रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में निधन हो गया। घटना उस वक्त हुई जब वे अपनी कार हुंडई आई-10 संख्या जेएच 02 एजी 3227 से जैन मंदिर से पूजा करके घर लौट रहे थे। आशंका जताई जा रही है कि रास्ते में उन्हें हार्ट अटैक आया। जिससे उनका वाहन पर से नियंत्रण हट गया और यह दुर्घटना हो गई। घटना रामगढ़ मुख्य मार्ग पर उस समय हुई जब उनकी कार अचानक विपरीत दिशा में जाकर मोटरसाइकिल स. जेएच 24 डी 7333 को टक्कर मारते हुए सड़क पार कर गई और सेना क्षेत्र की कांटेदार घेराबंदी में जा घुसी। हादसे में मोटरसाइकिल सवार को हल्की चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल दोनों घायल को सीसीएल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने विनोद जैन को मृत घ...