मधेपुरा, अक्टूबर 6 -- आलमनगर एक संवाददाता। करामा-मधेली एनएच 107 के बीच पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसा में बाइक सवार भाई-बहन जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना रविवार की सुबह करीब 10 बजे की बतायी गई। बताया गया कि उदाकिशुनगंज थाना अंतर्गत खोरागंज गांव के विजय कुमार महतो का पुत्र राहुल कुमार (25) और पुत्री कोमल कुमारी (22) बाइक पर सवार होकर परीक्षा देने करामा आ रहा था। जहां करामा चौक से कुछ दूरी पहले असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। जिसमें राहुल के पैर में गंभीर जख्म पहुंची है, जबकि कोमल के कमर में जख्म पहुंचने से दोनों की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्...