शाहजहांपुर, मई 8 -- शाहजहांपुर, संवादाता। शाहजहांपुर में रोजा क्षेत्र के गांव रामापुर बरकतपुर निवासी 19 वर्षीय आशीष वर्मा पुत्र हेमराज की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सिखलापुर में अपनी बुआ के घर रहकर पुवायां के एक कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को बुआ की बेटी की शादी में शामिल होकर अपने 14 वर्षीय फुफेरे भाई निहाल के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी मोहम्मदी रोड स्थित बिलरिया गांव के पास पुलिया से बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से दोनों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि निहाल का इलाज जारी है। आशीष वर्मा तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसक...