गया, मई 4 -- गोपालगंज में हुए सड़क हादसा में बच्चे समेत दो लोगों की मौत की खबर आते ही मऊ थाना क्षेत्र के खबरा जलालपुर गांव का माहौल गमगीन हो गया। खबरा जलालपुर के अनिरुद्ध शर्मा के दामाद व नाती की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। अनिरुद्ध शर्मा के बड़े दामाद जहानाबाद जिला के घोसी थाना क्षेत्र के शरमा ग्राम के रहने वाले सोनू शर्मा अपनी साली प्रीति, पूजा, सास मंजू देवी व प्रीति के डेढ़ वर्षीय पुत्र छोटू के साथ गोररखपुर से टिकारी के लिए चारपहिया वाहन से निकले थे। सभी परिवार के सदस्य परिवार में होने वाली शादी में शरीक होने के लिए आ रहे थे। रास्ते में गोपालगंज के समीप बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा दुबौली के समीप सड़क हादसे के शिकार हो गये। हादसे में अनिरुद्ध शर्मा के बड़े दामाद सोनू शर्मा व नाती छोटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मंजू देवी व ...