मधुबनी, जून 3 -- मधुबनी। मधुबनी-रामपट्टी मुख्य सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में दरभंगा तारालाही के मजदूर मो. कलाम 75 की मौके पर मौत हो गई। वह रांटी स्थित एक नर्सरी में मजदूरी करते थे। जबकि बाइक सवार जख्मी मो. बशीर की हालत गंभीर है। घटनास्थल के पास एक नर्सिंग होम में उसका ईलाज चल रहा है। जख्मी नगर थाना क्षेत्र के डुमरी कटाई गांव का रहने वाला है। नर्सरी में साथ काम कर रहे मो. हीरा एवं मुस्ताक के अनुसार रविवार शाम करीब 8:00 बजे कलाम मुख्य सड़क से उत्तर चाय पीकर दुकान से दक्षिण नर्सरी स्थित अपने आवास पर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान रामपट्टी की ओर से आ रही अनियंत्रित बाइक से उन्हें ठोकर लग गई। कलाम एवं बाइक सवार सड़क पर गिर गए। सिर एवं शरीर के अन्य हिस्सों में चोट लगने के कारण कलाम की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चालक को सिर एवं चेहर...