धनबाद, अगस्त 19 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। बलियापुर के आमझर के समीप 11 अगस्त को हुए सड़क हादसा में घायल सीआरपीएफ जवान व लोदना घमंडी पट्टी निवासी दिलीप पासवान (31) की मौत रविवार को धनबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। सोमवार की दोपहर जवान दिलीप का शव लोदना घमंडी पट्टी पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिजनों के विलाप से पुरा माहौल कारूणिक हो गया। लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । शव के साथ सीआरपीएफ के कमांड अधिकारी ओमप्रकाश सिंह और 154 बटालियन के इंस्पेक्टर मदन मोहन उपाध्याय तिरंगें में लिपटे हुए जवान का शव लेकर पहुंचे थे। लोग भारत माता के जय, जवान अमर रहे का नारे लगा रहे थे। उक्त तिरंगे को उनकी पत्नी पुष्पा देवी को सौंपा। शव का अंतिम संस्कार दामोदर नदी के मोहलबनी घाट पर किया गया। जहां गार्ड ऑफ ऑनर दी गई। मुखाग्नि छोटे पुत्र रिसु ने दी। बताते हैं क...