आरा, फरवरी 16 -- -आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर के समीप रविवार की सुबह हादसा -बाइक सवार युवक को वाहन ने पीछे से मारी ठोकर, घटनास्थल पर ही तोड़ा दम आरा/शाहपुर। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-बक्सर फोरलेन पर भोजपुर के शाहपुर बाजार स्थित बाइक शोरूम के समीप रविवार की सुबह बक्सर के एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। दवा लेने बाइक से आरा आने के दौरान किसी वाहन ने युवक को पीछे से ठोकर मार दी। इसमें युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।‌ मृत युवक बक्सर जिले के चक्की थाना क्षेत्र के चक्की (भोला डेरा) गांव निवासी लाल बहादुर यादव का 30 वर्षीय पुत्र मनोज कुमार यादव था। छोटे भाई अमरनाथ यादव ने बताया कि वह रविवार सुबह करीब साढ़े चार बजे लेने के लिए आरा जाने के लिए घर से बाइक लेकर निकले थे। शाहपुर बाजार स्थित बाइक शोरूम के पास किसी तेज रफ्तार वाहन ने...