सहरसा, अक्टूबर 8 -- कहरा, एक संवाददाता। सहरसा - सिमरी बख्तियारपुर मुख्य मार्ग में चैनपुर नीलकंठ चौक के समीप मंगलवार सुबह एन एच 107 सड़क पर बाइक की ठोकर से एक अधेर की मौत हो गयी। वहीं सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार चैनपुर निवासी जगन्ननाथ महतो (65 वर्ष) मंगलवार सुबह स्थानीय नीलकंठ चौक के समीप गया था। तभी बी आर 43 एडी 4859 नंबर की बाइक से धक्का लगा। सड़क दुर्घटना में बाइक सवार भी बुरी तरह जख्मी हो गया। बाइक सवार भी चैनपुर निवासी बताया जा रहा है। जानकारी मिलते ही बनगांव पुलिस द्वारा स्थल पर पहुंच दोनों को इलाज के लिए बरियाही अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जख्मी जगन्नाथ महतों को मृत घोषित कर दिया गया । वहीं सिर गंभीर रूप से जख्मी हुए बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर किया गया। बनगांव...